टीटीसी में कृषि दर्शन किसान मेला शुरू, इटली की कंपनी का ट्रैक्टर रहा किसानों के आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 06:36 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : जिले के टीटीसी केंद्र में दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में इटली की कम्पनी के ट्रैक्टर ने किसानों का ध्यान अपनी ओर खींचा। विश्व में सबसे पहले ट्रैक्टर का डीजल इंजन बनाने वाली सामे डयूट्ज फॉर ने कृषि मेले के दौरान भारतीय बाजार के लिए अपना एग्रोमैक्स 4080 ट्रैक्टर लांच किया। ट्रैक्टर का उद्धाटन कृषि मंत्री ने किया। ट्रैक्टर की विशेषताएं देखकर उन्होनें कहा कि हमारे देश के किसानों के लिए इस तरह के आधुनिक तकनीकों की ही जरूरत है। जिससे हमारे देश के किसान कम लागत में अधिक पैदावार कर सकें।

चालक सीट पर नहीं होगा तो बंद हो जायेगा ट्रैक्टर
यदि चालक काम करते हुए अपनी सीट से उठ जाता है और ट्रैक्टर चालू अवस्था में है तो कई तरह के हादसे हो सकते हैं। इससे बचने के लिए ट्रैक्टर की सीट में सेंसर लगाए गए हैं। जिसकी मदद से चालक के उतर जाने पर कुछ मिनटों के बाद ट्रैक्टर खुद-ब-खुद बंद हो जायेगा। ये ट्रैक्टर कम से कम 300 मीटर प्रति घंटा और अधिकतम 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक चल सकेगा। इसमें 15 आगे के व 15 पीछे के गियर स्पीड दिए गए हैं। चारों टायर में डिफ्रेन्शियल लॉक सिस्टम है। जिसकी वजह से मिट्टी में धसने पर ट्रैक्टर बिना टोचन किए बाहर निकल सकेगा। इस ट्रैक्टर  में 2000 बार प्रेशर का कॉमन रेल इंजक्टर सिस्टम दिया गया है, जिस वजह से इसमें दूसरे ट्रैक्टर के मुकाबले ज्यादा टॅार्क करने की क्षमता है। पीटीओ व इंजन के लिए अलग-अलग कल्च दिये गए हैं जो इसकी विशेषताओं में से एक है। तेल में डूबे हुए प्रैशर ब्रेक है। ट्रैक्टर में सेंसर की मदद से कलस्टर में कोड आएगा और पता लग जाएगा कि खराबी कहां आ रही है और समय रहते उसे दूर किया जा सकेगा। कारों में बैक करने के फीचर्स को देखते हुए इस ट्रैक्टर में पीछे करते समय अगर कोई वाहन ट्रैक्टर के पीछे खड़ा है तो अलर्ट साउण्ड देगा। इसमें कार की तर्ज पर प्रोजेक्टेड लैंप लगाए गए हैं जो रात में भी क्लियर विजन देंगें। एयर फिल्टर में डस्ट इजैक्टर लगा हुआ है जिसकी मदद से ऑटोमेटिक ही इसमें से मिट्टी निकल जायेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static