कुरुक्षेत्र में दुकानदार से एक लाख की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी अरेस्ट, जेल में बंद आरोपी ने दी थी धमकी

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:50 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (विनोद खुंगर) : जिले पुलिस ने दुकानदार से फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के 2 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस रिमांड पर लेकर अपराध अन्वेषण शाखा-2 कर पूछताछ रही है। मुख्य आरोपी पेहवा के व्यापारी मर्डर मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बंद है। आरोपी दिलभाग जेल से अपने साथियों मित्रपाल उर्फ काली और अंकित कुमार को फोन करके व्यापारियों से फिरौती मांगने के लिए भेजता है।

दुकानदार से मांगी 1 लाख रुपये की फिरौतीः प्रभारी निरीक्षक

अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 1 अप्रैल को आशीष गोयल वासी पेहवा ने थाना सदर पेहवा पुलिस को दी। अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पेहवा में मोबाइल सर्विस की दुकान है। 6 मार्च को समय करीब 1 बजे काली वासी जाजनपुर उसकी दुकान पर आया और आते ही उसने अपना फ़ोन को उसके कान पर लगाकर कहा कि दिलबाग उर्फ बग्गा वासी हेलवा से बात कर लिया। जब उसने दिलबाग उर्फ बग्गा से बात कि तो अगर उसने कहा कि सही सलामत रहना है तो उसको खर्चा देना होगा। 30 मार्च को काली फिर से दुकान पर आया और फोन पर बात करते हुए उससे 1 लाख रुपये की मांग की। उसने इस बार पैसे ना दिए तो जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।

अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की पुलिस टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी मित्रपाल उर्फ काली वासी जाजनपुर जिला कैथल और अंकित कुमार वासी अरनैचा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। 

मुख्य आरोपी पेहवा के व्यापारी मर्डर मामले में बंदः प्रभारी निरीक्षक

प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी पेहवा के व्यापारी मर्डर मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बंद है। आरोपी दिलभाग जेल से अपने साथियों मित्रपाल उर्फ काली और अंकित कुमार को फोन करके व्यापारियों से फिरौती मांगने के लिए भेजता है। 1 अप्रैल अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने जेल विभाग के साथ मिलकर जेल में सर्च अभियान चलाकर आरोपी दिलभाग से मोबाईल फोन बरामद किया था तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज आरोपी को जेल अधिकारियों के हवाले कर दिया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static