कुरुक्षेत्र में संस्कृत टीचर की शर्मनाक करतूत, 8वीं क्लास की छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:05 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल): कुरुक्षेत्र जिले के कस्बा में पिहोवा में स्थित एक गांव के संस्कृत टीचर की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। संस्कृत टीचर पर आठवीं क्लास की छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप हैं। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने स्कूल इंचार्ज को शिकायत दी थी, मगर आरोपी टीचर पर कार्रवाई नहीं होने पर आज ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे संबंधित गांव के सैकड़ों ग्रामीण स्कूल में उमड़ पड़े और आरोपी टीचर पर कार्रवाई के लिए अड़ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। स्कूल में करीब 2 घंटे तक पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच पंचायत चली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।

पिहोवा के गांव के एक व्यक्ति के मुताबिक, उसकी 13 साल की बेटी गांव के ही सरकारी मिडिल स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ती है। कुछ दिन पहले उसने घर आकर खुलासा किया कि उनके स्कूल का संस्कृत टीचर रूपचंद पढ़ाने के बहाने उसका हाथ पकड़ता है। उसके सीने और कमर के नीचे गलत ढंग से टच करता है।

इसके बाद बच्ची के पिता ने स्कूल इंचार्ज को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, मगर इंचार्ज की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। उसके बाद स्कूल की 6-7 लड़कियों ने भी आरोपी टीचर पर छेड़खानी के आरोप लगाए, लेकिन कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे BEO संजय कुमार ने बताया कि टीचर रूपचंद पर बच्चियों के साथ छेड़खानी के आरोप लगे हैं। उनकी जानकारी में मामला पहुंचा है। इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई होगी।

थाना सदर के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि सूचना पाकर वे पुलिस बल के साथ गांव के स्कूल में पहुंचे थे। यहां ग्रामीणों की तरफ से टीचर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत मिली है। शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static