कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं लालू प्रसाद के समधी, हाईकोर्ट में रखेंगे पक्ष (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 02:53 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में दोषी पाया गया। कोर्ट के फैसले से लालू के समधी कै. अजय यादव खुश नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि, वे न्याय के लिए हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने लालू यादव को दोषी ठहराने पर कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है।

PunjabKesari

बता दें कि, इसी केस में जगन्नाथ मिश्रा को तो बरी कर दिया, जबकि 2013 में कोर्ट ने जगन्नाथ मिश्रा व लालू प्रसाद दोनों को दोषी ठहराया था। कै. अजय ने बताया कि वह कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। साथ ही न्यायालय पर पूरा भरोसा होने की बात कही। कैप्टन ने कहा कि वह हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट में उन्हें न्याय मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static