धागा मिल में करंट लगने से मजदूर की मौत, इलेक्ट्रिशन न होने के चलते गई जान

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 04:51 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): पानीपत ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्तिथ जिंदल वूलन मिल धागा प्लांट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मशीन पर काम करते हुए एक 36 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मजदूर के साथियों ने बताया कि फैक्ट्री में कोई भी इलेक्ट्रिशन नहीं था जिसके चलते भूषण खुद ही मशीन की सफाई करने चला गया और करंट की चपेट में आ गया। मृतक भूषण के परिजन मामले को लेकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। बता दे कि मृतक मजदूर बिहार के अरवल जिले के गांव सरावती का रहने वाला था जो पिछले 10 साल से फैक्ट्री में काम करता था और हरिनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static