Yamunanagar: हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया मजदूर, हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 03:42 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र) : हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक प्लाईवुड कर्मचारी की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के रिश्तेदारों के बयान लिए।
बताया जा रहा है कि मृतक जसलीन अली लेबर क्वार्टर में रहता था और अपने क्वार्टर की छत पर चढ़ा था। इसी दौरान वह छत से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसके शरीर में आग लग गई। मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों ने उसे किसी तरह बिजली काट कर वहां से उतारा और अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी शमशेर सिंह का कहना है कि हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)