टैंक साफ करते समय गैस की चपेट में आए मजदूर, 1 की मौत, 4 गंभीर घायल

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 08:40 AM (IST)

सिरसा : गांव सलारपुर के समीप एक खाद फैक्टरी में टैंक साफ करते समय एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी मुताबिक गांव सलारपुर में स्थित एक फैक्टरी के टैंक की मजदूर सफाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक गैस का रिसाव होने से टैंक में काम कर रहे 5 मजदूरों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना में पंजाब क्षेत्र सरदूलगढ़ के नजदीकी गांव चंडू निवासी मजदूर जग्गा सिंह (20) की मौत हो गई। वहीं राणा निवासी वेदवाला, रोहित निवासी फतेहाबाद, रमेश निवासी सरदूलगढ़ व शुभम सैनी निवासी पड़सौली मुज्जफरनगर की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मजदूरों के परिजन भी अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गए। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुनीता रानी ने बताया कि पुलिस टीम अभी मामले की जांच कर रही है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static