बांस की लकड़ी से करती थी प्रैक्टिस, मजदूर की बेटी ने 'High Jump' में सिल्वर मेडल जीत लहराया परचम (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 01:20 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कौन कहता है आसमां में छेद नहीं होता। जरा एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों" जी हां जब मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो बड़े से बड़ा काम भी आसान हो जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हरियाणा के फतेहाबाद के गांव पारता की महज 16 साल की हाई जम्पर पूजा ने।

मजदूर की बेटी ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीत लहराया परचम
बता दें कि पूजा ने हाल ही में कोरिया में आयोजित एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 1.82 मीटर का अपना बेस्ट अटैम्पट किया और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस अटैम्पट के साथ पूजा ने अंडर-18 और अंडर-20 नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पूजा की इस उपलब्धि पर उनके पिता हंसराज काफी खुश हैं। हरियाणा के फतेहाबाद में महज रोजाना 500 रुपये की दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले हंसराज को उस खेल का कोई आइडिया नहीं था जिसमें उनकी बेटी ने कमाल कर दिया। लेकिन पूजा के कोच ने उनमें ऐसा कुछ देखा कि इस लड़की को यहां तक पहुंचा दिया। पूजा ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि मैं ओलम्पिक और कॉमनवेल्थ गेम में इस खेल के माध्यम से गोल्ड मेडल जीतकर देश प्रदेश और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकूं।
बांस की लकड़ी से करती थी प्रैक्टिस
खिलाड़ी पूजा अपने पिता के साथ एकेडमी में योगा सीखने गई थीं लेकिन फिजिकल टेस्ट के दौरान कोच बलवान ने महसूस किया कि उनके पैर काफी मजबूत हैं। कोच बलवान 2017 से उनके साथ काम कर रहे हैं। स्कूल के पीटी टीचर ने फिर पूजा को ट्रायल दिलवाने का सोचा। लेकिन इसमें एक समस्या थी। बलवान ने कहा कि उनके पास जम्पिंग किट नहीं था तो उन्होंने कुछ जुगाड़ किया। उन्होंने पास के मैदान से घास इकट्ठा की। उसे बोरियों में भर जम्पिंग पिट बनाया। इसके अलावा उन्होंने बांस की लकड़ी को बार बनाया। इसी तरह पूजा ने हाई जम्प की बारीकियां सीखीं।
हाई जम्प में नेशनल खेल चुकी है पूजा
वहीं कोच बलवान के अनुसार पूजा हाई जम्प में नेशनल खेल चुकी है और देश के लिए मेडल हासिल कर चुकी है। सरकार और प्रशासन की इतनी उदासीनता की पूजा को किसी भी प्रकार का कोई प्रोत्साहन या किसी अन्य प्रकार की मदद नहीं की गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)