आंखों के सामने हो गई पति की मौत, देखती रह गई पत्नी, नहीं बचा पाई अपना सुहाग
punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 11:36 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के काबड़ी रोड स्थित प्रिंस टेक्सटाइल कम्पनी में हुए दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय मजदूर की जान चली गई। मजदूर नाइट सिफ्ट में मशीन पर काम कर रहा था कि तभी मशीन के आगे माल अड़ने लगा, जब वह उसे हाथ से एक साइड हटा रहा था तो अचानक उसका हाथ मशीन में आ गया, जिसके बाद वह मशीन में फंस गया।
मजदुर राजकुमार के साथ ही उसकी पत्नी काम कर रही थी। राजकुमार की चीख सुनकर जब तक उसकी पत्नी ने मशीन बंद की तब तक राजकुमार की जान जा चुकी थी। अन्य मजदूर साथियों की सहायता से राजकुमार को पानीपत के सामान्य हस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया। जहां वीरवार को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)