वोट न देने पर सरपंच उम्मीदवार ने मजदूर पर बनाया दबाव, परेशान होकर पीड़ित ने निगला जहर
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 08:49 PM (IST)
फतेहाबाद(रमेश): जिले के गांव झलनिया में एक खेत मजदूर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर पर रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। मजदूर के परिवार का आरोप है कि सरपंच का चुनाव लड़ने वाले गांव के उम्मीदवार ने उसके पक्ष में वोट न देने पर जगदीश पर दबाव बनाया था। इस से आहत होकर उसने अपनी जान देने की कोशिश की है।
आरोपी के खेत में काम करता है पीड़ित
सोहन लाल ने बताया कि उसका भाई 40 वर्षीय जगदीश गांव के ही राजेंद्र के यहां खेत मजदूर का काम करता है। राजेंद्र सरपंच पद के लिए पंचायत का चुनाव लड़ रहा था और वह 400 वोटों से रामचंद्र लोहमरोड़ से हार गया। उसके भाई ने अपनी वोट राजेंद्र की जगह रामचंद्र को दी थी। उनका आरोप है कि तब से राजेंद्र उस पर दबाव बनाए हुए था। राजेंद्र बार-बार जगदीश से यह पूछ रहा था कि उसने उसके विरोधी को वोट क्यों दिया है। उन्होंने बताया कि जगदीश ने फोन कर बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है। इसके बाद तुरंत उसके परिवार वाले खेत में पहुंचे और जगदीश को अस्पताल लेकर पहुंचे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)