लूटपाट के बाद चोरों ने महिला को सुंघाया जहरीला पदार्थ, मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 04:58 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में लाईनपार क्षेत्र के सुभाष नगर में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि देर रात घर में घुसे चोरों ने कोई जहरीला पदार्थ सुंघा दिया, जिसके असर से महिला संगीता की मौत हुई है। मृतका संगीता अपने पति और दो बच्चों के साथ घर में सो रही थी उसी दरम्यान अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया और चोरी कर फरार हो गए।
सुबह जब महिला को जगाने का प्रयास किया गया तो वो नहीं उठी। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अब तक मृतका के परिजनों ने पुलिस को ये नहीं बताया है कि उनके घर से क्या क्या सामान चोरी हुआ है।
पुलिस पूर मामले को संदेह की नजरों से भी देख रही है और सभी पहलुओं की जांच करने में जुटी हुई है। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि हर पहलू की बारीकी से जांच पड़ताल कर दोषियों को कानून के शिकंजे में जकड़ा जा सके।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
गोहाना में ग्रामीणों ने बिजली केबल चोरी करती पकड़ी 2 महिलाएं, डायल 112 पर कॉल कर किया पुलिस के हवाले