Ambala : इंडस्ट्रियल एरिया में की थी लूटपाट, पुलिस ने 48 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर 3 बदमाश पकड़े
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 02:09 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : साहा के इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस ने लूट की वारदात करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना को महज 48 घंटे में सुलझा कर 3 आरोपियों को दबोच लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर लूटे गए मोबाइल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को जब चंद्र देव जोशी दुकान जा रहा था तो रास्ते में 3 बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने डंडे का डर दिखाकर मोबाइल फोन छीना और जबरन मोबाइल का लॉक भी खुलवा लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलते ही थाना साहा पुलिस हरकत में आई और जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। तकनीकी जांच और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ कर्मबीर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्म सिंह उर्फ कर्मा, हैप्पी और गुलशन उर्फ मुछछी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि लूटा गया मोबाइल बरामद किया जा सके और यह भी पता लगाया जा सके कि कहीं आरोपियों का संबंध पहले हुई अन्य आपराधिक वारदातों से तो नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)