छापेमारी में अवैध गोदाम से शराब का बड़ा जखीरा बरामद, मालिक फरार (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 02:35 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा के मुख्यमंत्री उडऩ दस्ते ने एक ऐसे शराब गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पंजाब, आंध्र प्रदेश और अरुणांचल प्रदेश से शराब लाकर उनमें मिलावट करके उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में बेचता था, ये सब गोरखधंधा हरियाणा के छोटे से कस्बे खरखोदा में चल रहा था, मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की इस कार्यवाही में 4 हजार शराब की पेटियां बरामद की गई है, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 22 से 25 लाख रुपये है, इस कार्यवाही के बाद मालिक हरीश फरार है।

PunjabKesari

दरअसल, सोनीपत जिले के खरखोदा कस्बे के एक गोदाम में चल रहा था। इसकी सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के साथ आबकारी विभाग और पुलिस महकमा गोदाम में पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया, यहां से 4 हजार पेटियां शराब और दो गाडिय़ां बरामद की है, शराब की कीमत लगभग 22 से 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। रेड के बाद गोदाम मालिक हरीश निवासी खरखौदा फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static