Haryana: सरकारी खाद्य भंडार से बड़ी मात्रा में गेहूं गायब, चोरी होने की अशंंका... जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 12:12 PM (IST)

करनाल : जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) ने कुंजपुरा में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के एक गोदाम में सरकारी खाद्य भंडार से बड़ी मात्रा में गेहूं गायब होने की जांच शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि गेहूं के 369 बैग गायब हो गए हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (एएफएसओ) के नेतृत्व में एक टीम गठित की है। 

जानकारी के अनुसार पिछले सीजन में कुंजपुरा गोदाम में 1,15,036 बैग का भंडारण किया गया था। लेकिन उठाव सिर्फ 1,03,664 बैग का ही हुआ। इस विसंगति ने विभाग के भीतर संभावित कुप्रबंधन और अनियमितताओं के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं। शिकायत के बाद निरीक्षण के दौरान यह कमी पकड़ी गई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह या तो गलत जगह रख दिया गया था या चोरी से ले जाया गया था। 

डीएफएससी अनिल कालरा ने इस संबंध में कहा कि गेहूं गायब होने की रिपोर्ट मिलने के बाद, मैंने एएफएसओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की है। टीम को जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static