दसवीं मंजिल से पैर फिसलने पर लांड्री संचालक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 07:36 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : खेडक़ीदौला क्षेत्र के सेक्टर-83 में दसवीं मंजिल से पैर फिसलने से लांड्री संचालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
हरियाणा के सिरसा निवासी 50 वर्षीय रघुविंदर बिश्रोई यहां खेडक़ीदौला क्षेत्र में लांड्री का काम करता था। वह यहां सेक्टर-83 के जी-21 सोसाइटी में दसवीं मंजिल पर किराए पर रहता था। रघुविंदर बिश्रोई बीड़ी पीने के लिए बाहर गैलरी में गया था और बीड़ी पीते-पीते टहल रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बारिश के चलते फिसलन थी और पैर फिसलने के चलते रघुविंदर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Manisha Murder Case: CBI ने लाइब्रेरी संचालक से 20 मिनट तक की पूछताछ, एक-एक कड़ी जोड़ने में जुटी टीम

काफी देर तक हाथ-पैर मारे, पर नहीं बच सकी 11 वर्षीय बच्चे की जान, अवैध पूल में सिखाई जा रही थी तैराकी
