लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने के चार आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तान व दुबई में बैठकर करते टारगेट

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 10:24 AM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): पाकिस्तान व दुबई में बैठकर बिजनेसमैन व अमीरों को टारगेट कर रंगदारी मांगने वाले अंतराष्ट्रीय गैंग के चार सदस्यों को सीआईए सोहना की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक लॉरेंस बिश्रोई के नाम पर रंगदारी मांगते थे और रंगदारी व फिरौती का यह पैसा दुबई के जरिए पाकिस्तान जाता था। पुलिस ने आरोपियों से 99 एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड), 62 सिम कार्ड, 23 मोबाइल फोन व एक बैंक पासबुक बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया था।

 

सोहना क्षेत्र में एक प्रोपर्टी डीलर को 20 दिन पहले वाट्सएप वीडियो कॉल व ऑडियो कॉल पर एक गैंगस्टर के नाम पर धमकी देकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। वहीं रकम नही देने पर गोली मारने की धमकी दी थी। उसने एक वीडियो कॉल उसके पास की और उसमें एक आदमी जंगल की जगह पर फायरिंग करते हुए दिखाई दिया। इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

 

एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि सोहना क्राइम ब्रांच के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश ने इस मामले में जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रितिक (19 वर्ष), गुलशन (20 वर्ष), बंटी कुमार (24 वर्ष) व संदीप उर्फ सैन्डी (20 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी रितिक व गुलशन को 13 अगस्त को गिर तार किया था। दोनों आरोपियों को छह दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इनके दो साथी बंटी व संदीप को भी गत शुक्रवार को गिर तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 99 डेबिट कार्ड, 62 सिमकार्ड, 23 मोबाइल फोन व एक बैंक पासबुक बरामद की गई।

 

पाकिस्तान में बैठकर देते धमकी:

आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के लोग पाकिस्तान में बैठकर धमकी भरे कॉल करते थे और बैंक अकाउंट में रंगदारी की रकम वसूलकर उन्हें भी कमिशन देते थे। यह रकम दुबई के रास्ते पाकिस्तान तक जाती थी। एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि एक बैंक अकाउंट की जानकारी ली गई तो उसमें पाया कि एक महीने में 24 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन की गई थी। अभी कई ऐसे बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

24 साल से कम के हैं आरोपी:

पुलिस द्वारा गिर तार अंतराष्ट्रीय गिरोह के चारों सदस्यों की उम्र महज 19 से 24 साल के बीच है। ऋ तिक (19 वर्ष) मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के गांव परसौना का, गुलशन (20 वर्ष) गांव पहाड़पुर का और संदीप (20 वर्ष) गांव मरजदवा का रहने वाला है। वहीं बंटी (24 वर्ष) हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के गांव चंदनहेड़ी का रहने वाला है। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है। एसीपी ने बताया कि विधायकों को धमकी देने वाला गिरोह से इस गिरोह का कोई संबंध अभी तक की पूछताछ में नहीं मिला है। लेकिन इनके वसूली करने का तरीका समान है।

 

बैंक अकाउंट खरीदकर करवाते रुपए ट्रांसफर:

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि इनके कब्जा से बरामद हुए एटीएम कार्ड व सिम कार्ड इनके द्वारा खरीदे गए हैं। शिकायतकर्ता को जिस बैंक खाते में रुपए डालने के लिए कहते थे, वह बैंक एकाउंट भी आरोपियों ने बिहार के एक व्यक्ति को 25 हजार रुपए देकर खरीदा था। जबकि मोबाईल फोन आरोपियों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग प्रयोग करने के लिए खरीदे हुए थे। इनके साथी पाकिस्तान व दुबई में बैठकर किसी बिजनेसमैन और आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तियों को अपने अन्य साथियों के माध्यम से टारगेट करते थे। पाकिस्तान के फोन नंबर से उन्हें धमकी देकर बैंक में रुपए ट्रांसफर करवा लेते थे। धमकी देकर जिन बैंकों में रुपए ट्रांसफर ये ही आरोपी उन्हें उपलब्ध कराते थे। जिनमें रुपए आने के बाद ये आरोपी अलग-अलग बैंक खातों में नेटबैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर कर लेते थे। जबकि एटीएम से नगद निकाल लेते थे। निकाले गए नगद रुपए में से ये आरोपी अपना 10 प्रतिशत का कमीशन काटकर बाकी नगदी अपने एक अन्य साथी को दे देते थे, जो दुबई में अपने साथियों तक पहुंचा देता है और दुबई से वे रुपए पाकिस्तान से धमकी देने वाले व्यक्तियों तक पहुंच जाते थे। ये आरोपी तीन महीने से इस तरह वसूली कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static