फर्जी पासपोर्ट बनवा विदेश भागने की तैयारी में था लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य, सोनीपत STF ने मंसूबों पर फेरा पानी

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 03:27 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की सोनीपत यूनिट लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से विदेश भागने की फिराक में है। सोनीपत एसटीएफ लगातार ऐसे युवाओं को चिन्हित कर रही है जोकि फर्जी पासपोर्ट बनवाने के बाद विदेश भागने की तैयारी में जुटे हैं। एसटीएफ ने अंकित नरवाल को गिरफ्तार किया है जोकि फर्जी पासपोर्ट बनवाने के बाद विदेश भागने की तैयारी में जुटा था। अंकित नरवाल पर चार संगीन अपराधों को अंजाम देने का आरोप है और अभी जेल से जमानत पर बाहर चल रहा था।

गिरफ्तार आरोपी पर चंडीगढ़ में दो युवकों की हत्या को अंजाम देने के साथ-साथ कई संगीन अपराधों को अंजाम देने का आरोप भी है। अंकित नरवाल ने विदेश भागने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन सोनीपत एसटीएफ यूनिट को इसकी भनक लग गई और एसटीएफ ने एक के बाद एक इसके खिलाफ सबूत जुटाए और इसको गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं डीएसपी इंदिवर ने बताया कि बरोदा थाना में गांव कथुरा के रहने वाले अंकित नरवाल नाम के युवक पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया था। इस मामले में बरोदा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह बताया जा रहा था कि इसको बनवाने के लिए जो कागजात लगे वो फर्जी थे और इसके बाद एसटीएफ ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। इसकी फर्जी पासपोर्ट बनवाने में किस-किस ने मदद की उसकी तलाश की जा रही है और इससे पूछताछ की जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static