नेताओं का इनेलो को अलविदा कहने का सिलसिला जारी, वरिष्ठ नेता साधु राम ने छोड़ी पार्टी

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 11:22 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): लगभग 47 वर्ष पूर्व चौधरी देवीलाल के साथ रहकर राजनीति करने वाले टोहाना से इनेलो की टिकट पर प्रत्याशी रहे साधु राम कन्हडी ने सैंकडो कार्यकर्ताओं के साथ इनेलो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने साधुराम कन्हडी व उनके साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलवाई। वहीं इस मौके पर बराला ने कहा कि साधु राम कन्हडी के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी तथा उनके राजनीतिक अनुभव का पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा।

PunjabKesari, leader, bjp, inld, senior

इस दौरान बराला ने साधु राम के नंबर से मिस्ड काल दिलाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई तथा उन्हें पूरा मान-सम्मान दिलवाने का आश्वासन दिया। बराला ने कहा कि भाजपा की स्वच्छ नीति के चलते लगातार कुनबा बढता जा रहा है तथा बिना शर्त के लोग पार्टी ज्वाईन कर रहे है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में साधु राम कन्हडी ने बताया कि चौधरी देवीलाल के समय से 47 वर्ष पूर्व पार्टी से जुडे रहे तथा वर्ष 1991 में उन्होंने इनेलो की टिकट पर टोहाना से चुनाव लड़ा था, वे पार्टी के अनेक पदों पर कार्यरत रहे। उन्होंने बताया कि पार्टी में फूट होना तथा लगातार घटते जनाधार के चलते उन्होंने पार्टी को छोडा है, क्योंकि दो लाख वोट में से महज दो हजार वोट लोकसभा प्रत्याशी को टोहाना से मिले थे।

PunjabKesari, leader, bjp, inld, senior


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static