भाजपा नेता के फार्म हाउस में घुसा तेंदुआ, लोगों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 06:10 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): पंचकूला में आज वरिष्ठ भाजपा नेता विरेंद्र भाऊ के फार्म हाउस में तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ फार्म हाउस में लगी कटीली तारों में फंस गया।  जिस से वह कहराने लगा। तेंदुए के कहराने की आवाज फार्म हाउस के केयरटेकर और करिंदों ने सुनी।

PunjabKesari, पोीबोलो

केयरटेकर में इसकी सूचना तुरंत पंचकूला पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पंचकूला रामगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते ही तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित किया । 

PunjabKesari, haryana

इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को काबू किया। गनीमत यह रही कि तेंदुए ने किसी को घायल नहीं किया, तेंदुए के घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि शिवालिक की पहाडिय़ों और जंगलों से तेंदुए व अन्य जंगली जानवर पानी की तलाश में शहर व गांव की तरफ निकल पड़ते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static