जंगली जानवर से बचाव के लिए खेत में लगाया था जाल, तेंदुआ फंसा देखकर उड़ गए किसान के होश
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 05:26 PM (IST)

पंचकूला: जिले के पहाड़ी इलाके के रत्तेवाली-पारवाली गांव में किसान द्वारा खेत में लगाए गए जाल में एक तेंदुआ फंस गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को जाल से बाहर निकाला। फिलहाल तेंदुए को मोरनी के जंगलों में छोड़ दिया गया है।
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
जानकारी के अनुसार रत्तेवाली के पास किसानों ने खेत में जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए जाल लगाया हुआ था। इस जाल में एक तेंदुआ फंस गया। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। वन विभाग की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर तेंदुए को जाल से निकाला और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। बता दें कि पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में आए दिन जंगली जानवर देखे जाने की सूचनाएं वन विभाग को मिलती रहती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)