फरीदाबाद का महेश सेना में बना लेफ्टिनेंट, घर पहुंचने पर भव्य स्वागत(Video)

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 07:26 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): पृथला के गांव नारियाला में महेश कुमार ने लेफ्टिनेंट के पद भार संभालने की शपत देहरादून में ली। इस मौके पर विधायक टेकचन्द शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं गांव पहुंचने पर लोगों ने फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया और लड्डू का प्रशाद वितरण किया। विधायक टेकचन्द शर्मा ने भी महेश का तह दिल से धन्यवाद किया और कहा कि देश और हमारे पृथला छेत्र के लिए ये बड़े गर्व की बात है । 
PunjabKesari
उन्होेंने कहा कि इस होनहार बच्चे ने इस मुकाम पर पहुंच कर माता पिता का ही नहींबल्कि अपने गांव का नाम भी रोशन किया है। विधायक ने नक्सलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से नक्सली जवानों पर पथराव कर रहे है, इससे बड़ी दुर्व्यवहार की बात और कोई नही है। जो जवान देश की सेवा के लिए जान न्योछावर करने को तैयार रहता है उसके साथ इस तरह का व्यव्हार केवल कायरता साबित करता है।

 महेश शर्मा ने बताया कि मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं है। युवाओं को लेकर कहा कि भारत माता की सेवा के लिए युवाओं को आर्मी में ही जाना जरुरी नही है। इंसान अपने कर्तव्य से भी देश की सेवा कर सकता है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static