टोहाना में मां-बेटी पर गिरी आसमानी बिजली, महिला की मौत, 4 बेटियों की मां थी मृतका
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 09:18 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना उपमंडल के गांव नागला के खेत में मजदूरी का काम करने के बाद घर लौट रही मां-बेटी पर आसमानी बिजली गिर गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल बताई गई है। बेटी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया है। परिजनों ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
मृतका के पति सुभाष ने बताया कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी राधा 13 वर्ष की बेटी संजना के साथ खेत में मजदूरी करने के लिए गई थी। जब वे खेत में काम करने के बाद शाम को वापस लौट रहे थे तो अचानक आसमानी बिजली गिर गई। जिसमें उसकी पत्नी राधा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी घायल है। उसके पांव में चोट लगी है। मृतका के पति सुभाष ने कहा कि वे मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं। मृतका की 4 बेटी और एक बेटा है। बेटी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)