शराब तस्करी का भंडाफोड़ : रोहतक से गुजरात में की जा रही थी तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 10:56 AM (IST)

गुड़गांव (मोहित) : पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर 10 ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ कर कैंटर से 140 पेटी शराब को बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो अंग्रेज़ी शराब की यह खेप तस्करी कर गुजरात में सप्लाई की जानी थी, लेकिन इससे पहले शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते इससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ कर मामले का खुलासा कर दिया।

PunjabKesari
वहीं इस मामले में पुलिस की मानें तो शराब तस्करी में गिरफ्तार देविंद्र नाम का यह शख्स रोहतक के जसिया गांव का रहने वाला है और शराब तस्करी के काले कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। आपको बता दें कि गुजरात में शराब बंदी लागू है और कैसे व किसकी शह पर तस्करी का यह काला कारोबार बदस्तूर किया जा रहा था। पुलिस इसकी परतों को खंगालने में लगी हुई है।

इस साल यानी जनवरी से अभी तक गुरुग्राम पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े दर्जनों तस्करों को गिरफ्तार कर काले कारोबार का खुलासा तो किया है लेकिन साथ ही साथ इनके कब्जे से बरामद डेढ़ लाख शराब की बोतलों को गिरफ्तार कर तस्करी से जुड़े लोगों को बेनकाब भी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static