नन्ही बच्ची को अपनों ने किया था बेगाना, नए मां-बाप के रूप में मिला नया परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 08:34 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): एक नन्ही परी, जिसे अपनों ने बेगाना कर दिया था, उसे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला ने आसरा दिया था। यहीं बच्ची का लालन पालन हुआ था। अब इस नन्ही परी को एक अपना नया परिवार मिल गया है। इस परिवार में इस मासूम बच्ची को अपने परिवार के रूप में वे सब खुशियां मिलेंगी, जो खुशियां उस बच्ची से उसके खुद के माता-पिता ने छीन ली थी। गुरुग्राम का एक समृद्ध दंपति अपने परिवार में इस नन्ही परी को पाकर बेहद भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि वह नन्ही परी को उड़ने को खुला आसमान देंगे, ताकि वे जिंदगी में जो मुकाम पाना चाहे, वह उसे मिले और उनके सपनों को पूरा करने का कार्य करे।

 

नए परिवार में नन्ही बच्ची को मिलेगा खुशियों भरा जीवन


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशु गृह पंचकूला में आयोजित अडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में हरियाणा हयूमन राइटस कमीशन के सदस्य दीप भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने बच्ची को उनके नए परिवार को सौंप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता और पूरे स्टाफ को नेक कार्य करने के लिए सराहा। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि नन्ही परी को नया परिवार मिला है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह नए परिवार को खुशहाली से भर देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में उन सभी बेसहारा बच्चों का लालन-पालन परिवार के रूप में किया जाता है, जिन्हें अपनों ने बेगाना कर दिया। अडॉप्शन की लंबी प्रक्रिया के बाद उन बच्चों को नया परिवार मिलता है। रंजीता मेहता ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित अडॉप्शन एजेंसी कारा के तहत सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और उस प्रक्रिया उपरांत ही किसी भी बच्चे को अडॉप्शन में दिया जाता है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static