नन्हे पर्वतारोही हेयांश ने दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात, साढ़े 3 साल की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 04:36 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : महज साढ़े तीन साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले नन्हे पर्वतारोही हेयांश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की हैं। हेयांश 5374 मीटर ऊंचे बेस कैम्प माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही हैं। वह गुरुग्राम के बाबरा बाकीपुर गांव के रहने वाले हैं।
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है-दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हेयांश को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साढ़े तीन साल की उम्र में बेस कैम्प माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाले हेयांश कुमार के हौंसले, हिम्मत की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने यह भी कहा कि “हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है”।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)