21 मई को पहरावर में ही मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव: नवीन जयहिंद
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 07:35 PM (IST)

रोहतक(दीपक): आप के पूर्व के अध्यक्ष नवीन ने कहा कि 21 मई को पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बता दें कि 23 अप्रैल को पहरावर गांव में मनाई जाने वाली भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के विरोध में नगर निगम ने अदालत का दरवाजा खटखटा दिया था। वहीं अदालत में इस कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए 22 मई को अगली सुनवाई किए जाने की तिथि निर्धारित की है।
वहीं आज नवीन जयहिंद ने सेक्टर छह स्थित बाग में आपातकालीन बैठक बुलाई और लोगों की भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर राय जानी। जिसके बाद फैसला लिया गया कि 21 मई को पहरावर गांव की जमीन पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने सरकार से कहा है कि 22 मई को जो अदालत में सुनवाई होनी है। उसमें गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं को दी जाने वाली जमीन के कागजात जमा कराएं। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो किसी भी जाती या समाज का कार्यक्रम उनके बराबर में करके दिखा दे। साथ ही नवीन जयहिंद का कहना है कि वे निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सोमवार को सेशन कोर्ट में अपील करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो वे इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक भी लड़ेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)