लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी जोड़े से मारपीट, युवती के परिजनों ने किया हमला
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 06:33 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद के कोर्ट परिसर के बाहर एक प्रेमी जोड़े को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। प्रेमी युग्ल लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। जो कि कानूनी प्रक्रिया के चलते कोर्ट परिसर में आए थे। दोनों के कोर्ट पहुंचने की खबर जैसे ही लड़की पक्ष के लोगों को मिली तो वे अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए।
कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद दोनों को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि लड़की पक्ष के लोग पहले से ही उन्हें तंग कर रहा था और धमकियां भी दे रहा था। प्रेमी युग्ल का कहना है कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से रह रहे हैं।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने में ले जाया गया। जहां उन्हें समझा बुझा कर घर भेज दिया। शहर थाना प्रभारी का कहना है कि किसी पक्ष की ओर से लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
