पानीपत में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, शादी करने से मना करने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी अरेस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 04:50 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को महज 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की ओर से आरोपी को पानीपत सेक्टर 29 सज्जन चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूरी वारदात की जानकारी जुटाएगी।
ये है मामला
इस मामले पर डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि मृतका महिला और 22 वर्षीय आरोपी प्रेमी राहुल सेक्टर 29 थाना एरिया में एक ही मकान में किराए पर रहता रहते थे, जहां पर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद दोनों की बात शादी तक पहुंची लेकिन प्रेमिका ओर उसकी मां ने शादी करवाने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी राहुल तैश में आ गया और महिला के कमरे पर पहुंच गया और गुस्से में उसपर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी से पूछताछ करेगी पुलिसः डीएसपी
डीएसपी ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूरी वारदात की जानकारी जुटाएगी। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूरे हत्यकांड की जानकारी हासिल करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)