समुदाय विशेष के युवक पर लड़की भगाने का आरोप, ग्रामीणों ने पंचायत में दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 05:58 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के सनौली खुर्द थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 अगस्त को एक युवती के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि एक विशेष समुदाय का युवक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी युवक और युवती का कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत बुलाई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैठक में एक 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जिसने थाना और उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग रखी।

ग्रामीणों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

पंचायत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस अवधि में युवती को बरामद नहीं किया गया तो 21 अगस्त को 10 गांवों की महापंचायत बुलाई जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

युवती का धर्म परिवर्तन करने की शंका

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया और कहा कि यह मामला संवेदनशील है। उन्होंने आशंका जताई कि आरोपी युवक युवती का जबरन धर्म परिवर्तन भी करवा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो वे एसपी पानीपत से मुलाकात कर कठोर कदम उठाने की मांग करेंगे। फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही युवक और युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static