Haryana Top10 : आठ राज्यों के किसान आज गोहाना में डालेंगे पड़ाव, भारतीय नौजवान किसान यूनियन के नेतृत्व में होगी महापंचायत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 10:32 PM (IST)

डेस्क : भारतीय नौजवान किसान यूनियन ने आज सोनीपत के गोहाना में किसान महापंचायत बुलाई है। जिसमें आठ राज्यों के किसान गोहाना की अनाज मंडी में सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचेंगे। ये महापंचायत नौ मांगों को लेकर की जाएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की लंबित मांगों को पूरा ना करने पर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। 

भू-माफियाओं के खिलाफ सरकार की कार्रवाई, 9 एकड़ सरकारी जमीन पर बसी अवैध कॉलोनी पर चलाया पीला पंजा

सोनीपत जिले के जवाहरी गांव में नौ एकड़ सरकारी जमीन पर बसी अवैध कॉलोनी में शुक्रवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भीषण सड़क हादसे में BJP नेता के बेटे की दर्दनाक मौत, दो घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा युवक, मर्सिडीज़ के उड़े परखच्चे

लोगों की यात्राओं को सुगम बनाने के लिए देश में कई एक्सप्रेस-वे बनाए गए और लगातार इनकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है। लेकिन ये हाईवे लोगों की जिंदगियां भी तेजी से निगल रही हैं।

 

 

बारिश न होने से खराब हुई फसल की गिरदावरी करवा कर किया जाएगा मूल्यांकन: सीएम खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार जिला के नारनौंद क्षेत्र में बारिश न होने की वजह से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कर मूल्यांकन करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी खराब हुई फसल की भरपाई होगी।

कहीं हुआ हवन यज्ञ तो कहीं लगाए गए रक्त शिविर, 42वीं पुण्यतिथि पर कुछ इस तरह से याद किए गए अमर शहीद लाला जगत नारायण

आज देश के अलग-अलग हिस्सों में पंजाब केसरी के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण को याद किया जा रहा है। उनकी 42वीं पुण्यतिथि पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। 

 

 

रेवाड़ी में हुंडई कार के शोरूम में लगी भीषण आग, धुआं उठता देख काम कर रहे कर्मचारी भागे बाहर

रेवाड़ी शहर में हुंडई कंपनी के कार शोरूम में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे शोरूम में फैल गई। आगजनी की वजह से कई गाड़ियां जल गई हैं। सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। 

बजरंग पुनिया व विशाल कालीरमण के बीच चल रहे कुश्ती ट्रायल विवाद से खापों ने किया किनारा, जींद की पंचायत में लिया गया फैसला

बीते कई दिनों से पहलवान बजरंग पुनिया और विशाल कालीरमण के बीच चल रहे कुश्ती ट्रायल विवाद से आज खापों ने किनारा कर लिया है। जींद की जाट धर्मशाला में हुए खाप पंचायत के हंगामे के बाद ये फैसला लिया गया।

हरियाणा के बाद अब राजस्थान पर भी JJP की नज़र, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा - हम वहां भी गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव

हर नेता और पार्टी इस वक्त 2024 के चुनावों को लेकर मैदान में आ गई है। हर नेता चाहता है कि वो अपनी पार्टी को आगे लेकर जाए। ऐसे में अलग-अलग जगह सम्मेलन हो रहे हैं, कार्यक्रम हो रहे हैं। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह शनिवार को करनाल पहुंचे।

मुकेश कोन है? जब नहीं मिला कोई जवाब तो वीडियो कॉल के जरिये की शिनाख्त और फिर...गोलियों से भून डाला

जिले के सदर थाना क्षेत्र में उसे समय सनसनी फैल गई जब भटगांव रोड में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाले स्टॉक पर अपने दोस्तों के साथ बैठे मुकेश नाम के शख्स की दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। 

राजस्थान में हर दिन मजबूत हो रही JJP, पार्टी से जुड़े एक और पूर्व विधायक, दुष्यंत चौटाला ने किया स्वागत

राजस्थान में जननायक जनता पार्टी हर रोज मजबूत होती जा रही है। इसी कड़ी में एक और पूर्व विधायक ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की है। शनिवार को बीकानेर में लूणकरणसर से विधायक रहे मनीराम सियाग अपने हजारों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल हुए।

JJP ने किया महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का ऐलान, 90 हलका अध्यक्षों की लिस्ट जारी

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 90 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी...

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static