मेड ने की घर से लाखों की नगदी व जूलरी चोरी

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 08:20 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-3 क्षेत्र में एक नौकरानी घर से लाखों की नगदी व जूलरी लेकर फरार हो गई। मकान मालकिन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ फेज-3 में रहने वाली रचना अग्रवाल ने कहा कि उनके पति कपिल चानना प्राईवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं। जबकि वह एक आर्किटेक्ट है और उसका ऑफिस मॉलसरी आर्केड डीएलएफ फेज-3 में है। करीब एक वर्ष पहले रचना को एक आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला मिली। हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी महिला शोभा ठाकुर ने बताया कि वह यहां नाथूपुर में किराए के मकान में रहती है। महिला को काम की तलाश थी तो रचना ने उसे अपने घर पर बतौर मेड रख लिया।

 

रचना 8 दिसम्बर को करीब एक बजे अपने ऑफिस से घर की ओर आ रही थी तो उसने शोभा को खिडक़ी से कूदते हुए देखा। रचना जब तक वहां पहुंची शोभा फरार हो चुकी थी। रचना ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर की अलमारियां खुली हुई मिली। वहां से 1 लाख 3 हजार रुपये व आर्टिफिशियल जूलरी गायब थी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static