थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों की सुविधा के लिए दवाइयां व रक्त आपूर्ति पूरी रखें: विज(Video)

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों की सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में दवाइयां एवं रक्त की आपूर्ति पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आवश्यकतानुसार दवाइयों की लोकल स्तर पर भी खरीद करने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने आज स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सतीश अग्रवाल को इस बारे में सभी सिविल सर्जन्स को आदेश जारी करने के आदेश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी नागरिक जिला अस्पताल में दवाइयों एवं रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी। विज ने हिसार के एक अभिभावक शिवकुमार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में दवाइयां एवं रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। वह थैलीसीमिया से पीड़ित अपनी बेटी के साथ मिलने आए थे और रक्त एवं दवाइयों की समुचित उपलब्धता की प्रार्थना की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static