पानीपत स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 08:53 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत रेलवे स्टेशन पर आज शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब पानीपत रेलवे स्टेशन पर जोर से धमाके की आवाज आई। जैसे ही कर्मचारियों ने देखा तो पानीपत से गुजरात जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतरे हुए थे । गनीमत रही कि जिस समय मालगाड़ी के दोनों डिब्बे पटरी से नीचे उतरे, मालगाड़ी खाली थी और माल लेने के लिए गुजरात जा रही थी ।
जानकारी देते हुए जेई सुनील कुमार ने बताया कि धमाके की आवाज सुनने के बाद कर्मचारियों ने अधिकारियों की इसकी सूचना दी। इसके बाद सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुनील कुमार ने बताया कि यह मालगाड़ी पानीपत रिफाइनरी के लिए गुजरात से केमिकल लेकर आती है। जैसे ही यह पानीपत स्टेशन को क्रॉस करने लगी तो अचानक यह हादसा हो गया और मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुनील कुमार का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल रेलवे प्रशासन द्वारा दोनों डिब्बों को पटरी पर वापिस चढ़ाने का प्रयाश किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला से गैंगरेप, फिर ट्रैक फेंका, कटा पैर
