बड़ा हादसा टला: पानीपत में रेलवे ट्रैक पर टूटी बिजली की तार, 5 मिनट पहले ही गुजरी थी पैसेंजर ट्रेन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:17 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक के ऊपर लगी बिजली की तार अचानक टूटकर गिर गई। यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे के बीच हुई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति ट्रैक के पास मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जान-माल का नुकसान होने से बच गया। घटना के चश्मदीदो के मुताबिक, यह हादसा एक पैसेंजर ट्रेन के गुज़रने के महज़ 5 मिनट बाद हुआ। बिजली की तार टूटने से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 3 घण्टे तक बाधित रही
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि तार टूटने की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि उन्हें लगा जैसे कोई गैस सिलेंडर फट गया हो। वे पास के एक पार्क में टहल रहे थे और बाद में उन्हें पता चला कि तार टूट गई है। उन्होंने उस जगह की ओर इशारा करते हुए बताया कि उन्होंने तार को टूटकर रेलवे लाइन के पास गिरते हुए देखा था।
हादसे के बाद, बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरू किया। हालांकि, स्थानीय लोग इस बात से चिंतित हैं कि कर्मचारी टूटी हुई पुरानी तार को ही दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, बजाय इसके कि नई तार लगाई जाए। उन्होंने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे भविष्य में फिर से ऐसा हादसा होने का खतरा बना रहेगा।