सोनीपत में बड़ा हादसा: पीएनबी बैंक की गाड़ी बनी आग का गोला, कैश और सभी सवार सुरक्षित
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:13 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत-गोहाना रोड पर पुलिस लाइन के सामने उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पीएनबी बैंक की एक गाड़ी अचानक आग का गोला बन गई। गाड़ी में आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि ड्राइवर ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी पांच लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
कैसे हुआ हादसा
गाड़ी चालक सुरेश कुमार ने बताया कि यह गाड़ी पीएनबी बैंक की कैश वैन थी, जो कथुरा से सोनीपत बैंक में कैश लेकर आई थी। कैश बैंक में उतारने के बाद जब वह पुलिस लाइन के पास पहुंचे, तभी गाड़ी के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। कुछ ही क्षणों में गाड़ी में आग लग गई। सुरेश कुमार के अनुसार, गाड़ी में उस समय पांच लोग सवार थे, जो सभी समय रहते गाड़ी से उतर गए।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग लगने के दौरान न तो कोई जख्मी हुआ और न ही बैंक का कैश क्षतिग्रस्त हुआ।