पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना कागजात दौड़ रहे 8 दोपहिया वाहन जब्त, 7 के किए चालान

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 03:49 PM (IST)

कनीना : एस.डी.एम. कार्यालय के समीप नाका लगाकर पुलिस ने वाहनों की जांच की जिनमें कमी पाए जाने पर चालान व जब्त करने का कार्रवाई की गई। बिना कागजात सड़कों पर बेखौफ दौड़ रही 8 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया जबकि 7 दोपहरिया वाहनों के लाखों रुपए राशि के चालान किए गए।

शहर पुलिस थाना इंचार्ज गोविंद सिंह व उनकी टीम की ओर से किए जा रहे चालान को लेकर अधिकांश दोपहिया चालक अपने वाहनों को मोड़कर चलते बने तथा कुछ ने अपने वाहन दुकानों व फ्रूट रेहड़ियों के सामने खड़े कर दिए और स्वयं ईधर-उधर खिसक गए। अपराध पर नियंत्रण लगाने व वाहन चोरी की घटनाओं में कमी लाने के मकसद से एस.पी. सुलोचना व डी.एस.पी. विजय देशवाल के निर्देश पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static