एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, लाखों के स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 05:51 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): जिले में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 350 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत बाजार में 15 लाख के करीब बताई जा रही है। वहीं आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

इस मामले की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ बस स्टैंड यमुनानगर के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी हेड क्वाटर कंवलजीत सिंह को भी बुलाया गया। जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 15 लाख कीमत की 350 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के मोहल्ला मोहम्मद बिलाल नगर वासी हसीब खान पुत्र अहमद खान के नाम से हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static