सोनीपत-NH पर बड़ा सड़क हादसा, टूटी सड़क व घने कोहरे के कारण आपस में टकराए 5 वाहन
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 12:25 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के नेशनल हाइवे-344 पर खरखोदा व बरोणा रोड बाईपास पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर सड़क को ठीक करने का काम चल रहा था, लेकिन सड़क पर कोई भी रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए थे, जिसके कारण घने कोहरे के कारण सड़क पर बेरिगेट दिखाई नहीं दिए और आपस में 5 गाड़ियां टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज नेशनल हाइवे 344 पर खरखोदा -बरोणा बाईपास पर सड़क की मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन बैरिकेट के अलावा कोई भी रिफ्लेक्टर नहीं लगाया गया था, जिस कारण घने कोहरे की वजह से सड़क पर लगे बैरिकेट ट्रक चालक को दिखाई नहीं दिए और एक के बाद आपस में 5 गाड़ियां टकरा गई। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।आपस में टकराई गाड़ियों में 2 डंफर, एक ट्रक, एक कैंटर व एक अन्य गाड़ी शामिल हैं। सभी गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ हैं। हादसे का शिकार हुई एक गाड़ी दूध की थी जोकि राजस्थान से यूपी जा रही थी और एक आइसर कैंटर जोकि सब्जियों से भरा हुआ था और दिल्ली ले जाया जा रहा था। इसके अलावा 2 डंपरों में डस्ट भर कर ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही एक अन्य वाहन इस हादसे के शिकार हुआ हैं। वहीं इस हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और चालकों को भी चोट आई है। आज पांच गाड़ियां आपस में टकराई हैं, अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं किया गया तो इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)