मकर संक्रांति : तिल-गुड़ की मिठास के साथ-साथ पतंगबाजी के उत्साह से भरा है पर्व

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 02:57 PM (IST)

कैथल : मकर संक्रांति तिल गुड़ की मिठास के साथ-साथ पतंगबाजी के उत्साह से भरा पर्व है, लेकिन पतंगबाजी के पेंच लड़ाकर, हर पल रोमांच और अनगिनत खुशियों से भर देने वाला। यही पर्व एक ही पल में आपसे सारी खुशियां छीन भी सकता है। जी हां, पतंग उड़ाने के लिए आप जिस मांझे का इस्तेमाल करते हैं, वह बेहद खतरनाक भी हो सकता है। संक्रांति के पहले ही बाजार रंगबिरंगी, छोटी-बड़ी, विभिन्न आकार की पतंगों से सज जाता है। इनमें से आप अपने मुताबिक कोई भी पतंग चुन सकते हैं, लेकिन इसे उड़ाने के लिए आप जिस मांझे, यानि पतंग उड़ाने वाली डोर का प्रयोग कर रहे हैं उससे सावधान हो जाएं। यह डोर न केवल आपको बुरी तरह से घायल कर सकती है, बल्कि संक्रांति पर पतंग की यह सुनहरी डोर, आपसे आपकी या अपनों की जिंदगी भी छीन सकती है।

आजकल बाजार में चाइना की बनी पतंगे औऱ मांझे की खूब बिक्री हो रही है, लेकिन दिखने में आकर्षक और मजबूत मांझा आपको बुरी तरह से घायल कर सकता है। दरअसल अपनी पतंग को कटने से बचाने के लिए लोग चाइना की डरका प्रयोग करते हैं, लेकिन चाइना की यह डोर सिर्फ आकाश में उड़ते पंछियों को ही घायल नहीं करता, बल्कि जरा सा टकराव होने पर आपके नाजुक हाथों को भी घायल कर देती है। पिछले कुछ सालों में चाइना को डोर में उलझकर कई जानें जा चुकी हैं। इससे बचने के लिए आपको बेहद सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है।

कुछ जरूरी सावधानियां जरुर अपनाएं
-बाजार से चाइना की डर की बजाय सामान्य मांझा खरीदकर लाएं। यह बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होता और ना ही इतना पक्का होता है कि किसी पशु-पक्षी को घायल करे।
-अगर घर में गलती से भी चाइना की डोर आ गई है, तो उसे बच्चों और अन्य लोगों से दूर रखें और चाइना डोर के नुक्सान और खतरे से अवगत करवाए
- पतंग उड़ाते समय भी विशेष रूप से सावधानी रखें। सामान्य धागे में भी कई बार कांच का मिश्रण लगा होता है। यह आपको घायल कर सकता है।
- अगर बच्चे मिलकर पतंग उड़ा रहे हैं, तो बड़े इस बात का ख्याल रखें कि बच्चे किस प्रकार के मांझे का प्रयोग कर रहे हैं। वहां मौजूद रहकर बच्चों पर ध्यान रखें।
- पतंग के कहां उलझने या टकराने पर उसे खोँचने का प्रयास न करें। इससे संबंधित वस्तु को नुक्सान पहुंच सकता है, साथ ही आपके हाथ में भी चोट लग सकती है।
- सुरक्षित स्थान पर खड़े रहकर पतंग उड़ाएं और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मंज्ञा किसी को स्पर्श न कर सके। इससे आसपास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static