प्लाट में मिला भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 12:31 PM (IST)

भिवानीः दादरी जिले के गांव बौंदकलां में एक प्लाट में भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद एफ.एस.एल. टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने इस सम्बंध में जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बौंदकला निवासी एक व्यक्ति के प्लाट में किसी ग्रामीण ने प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ भ्रूण पड़ा देखा जिसके बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। भ्रूण को अपने कब्जे में लिया। पुलिस जांच में पता चला है कि भ्रूण लडक़े का है, जो 2 से 3 माह का बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी इस बारे पूछताछ की। लेकिन भ्रूण फैंककर जाने वाले का कोई सुराग नहीं लग सका।