मामन खान को कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट में किया गया पेश, अदालत ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 04:45 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर को भारी सुरक्षा के बीच आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ मामन खान को सीजेएम कोर्ट नूंह की अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
बता दें कि कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील किया गया। साथ ही नूंह शहर, नगीना थाना, फिरोजपुर झिरका थाना सहित जिले में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए। पुलिस के जवान लाठी-डंडा, हेलमेट, जैकेट, हथियारों से पूरी तरह लैस है। वहीं पेशी के दौरान ताहिर हुसैन रुपडिया, ताहिर हुसैन देवला, रमजान चौधरी एडवोकेट सहित कई सीनियर अधिवक्ताओं मामन खान की पैरवी की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)