नूंह हिंसा मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे मामन खान, MLA इलयास ने कहा सरकार की मंशा ठीक नहीं
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 08:24 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): बीते 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है। वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए 31 अगस्त को फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को एसाईटी ने नोटिस भेज कर नगीना थाने बुलाया था। लेकिन मामन खान व्यक्तिगत कारणों से पूछताछ के लिए नहीं पहुंच पाए थे। अब इसी मामले को लेकर मामन अदालत जाने वाले हैं। सोमवार को मामन खान अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
वहीं इससे पूर्व पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास ने रविवार को प्रेस वार्ता कर सरकान पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की मंशा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा सरकार की मंशा सिर्फ विधायक मामन खान को ही नहीं बल्कि आफताब और इल्यास को भी गिरफ्तार करने की साजिश है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)