ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार, शॉकर से पीटकर की थी हत्या
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:03 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): सोहना में ससुर की शॉकर मारकर हत्या करने वाले आरोपी दामाद को गुड़गांव पुलिस ने वारदात के कुछ ही समय में काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान मूल रूप से झारखंड के रहने वाले प्रभात कमल के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है और रोजाना शराब पीने के कारण इसका अपनी पत्नी से झगड़ा रहता था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दोनों पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े की जानकारी इसके ससुर को भी थी जिसके कारण वह जनवरी 2025 से उनके घर रह रहा था। जब भी दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता तो आरोपी का ससुर उसे टोकता और बीच बचाव में आ जाता। इस बात की रंजिश रखते हुए उसने 12 मई की रात को जब इसका ससुर सो गया तो रात करीब एक बजे उसने अपने सोए हुए ससुर के सिर में शॉकर की रॉड से वार करके उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने अपनी पत्नी को फोन कर इस वारदात के बारे में भी बता दिया था। आरोपी को सोहना से काबू कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।
आपको बता दें कि 13 मई को एक महिला ने सोहना सिटी थाने में सूचना दी थी कि इसके पति प्रभात कमल ने उसके पिता मिलन टोपे की हत्या कर दी और कमरा बंद कर फरार हो गया। इस सूचना पुलिस थाना सिटी सोहना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और कमरे का ताला तोड़कर कमरा खोला तो उसके अंदर एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस टीम द्वारा सीन ऑफ क्राइम, FSL, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया।
पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उसने यह भी बताया था कि 12 मई को उसका अपने पति प्रभात कमल से झगड़ा हो गया था जिसके बाद वह शाम के समय अपने गांव सिरस्का चली गई थी। 13 मई की सुबह उसके पति ने फोन कर इस हत्या के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। वारदात के कुछ ही देर बाद पुलिस ने अरोपी को सोहना से ही काबू कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।