शराब के नशे धुत युवकों ने घर में घुसकर की गालीगलौच, जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 06:02 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): पालम विहार एरिया में शराब के नशे में धुत्त युवकों द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौच कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस को फोन करने पर आरोपी फरार हो गए। वहीं जब पीडि़त पुलिस को शिकायत देने जा रहा था तो एसीपी उद्योग विहार के निकट आरोपियों ने पीडि़त को कार से दो बार टक्कर मारकर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में धर्म कॉलोनी निवासी कपिल शर्मा ने कहा कि 21 मई को विकास पासवान देर रात दो बजे अपने दोस्त के साथ गेट फांदकर अंदर आ रहे थे। जिसकी उन्होंने वीडियो बना ली। शराब के नशे में धुत्त युवकों ने वीडियो को डीलीट करने को कहा और गाली-गलौच शुरू कर दी। कपिल ने फोन पर पुलिस को सूचना दी तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद कपिल पुलिस को शिकायत देने जा रहे तो एसीपी ऑफिस के निकट आरोपी एसयूवी कार से आए। उन्होंने उसे दो बार टक्कर मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत