सरपंच को वोट नहीं देने पर फोड़ा सिर, कई घायल
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 06:59 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): गांव मांडीखेडा में मनपसंद उम्मीदवार को वोट देने पर एक पक्ष के लोगों ने गांव के आस मोहम्मद की पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत उन्होंने नगीना पुलिस थाना में दी। शिकायत में बताया कि हमने उनके के अनुसार किसी उम्मीदवार को वोट नहीं दिया। हम अपने घरों के पास ज्वार बाजरे की पूलिया निकाल रहे थे कि इन लोगों ने हमारे घरों की तरफ जानबूझकर मुंह कर दिया ताकि धूल मिट्टी घरों में घुस जाए। एतराज उठाने पर कहा कि तुम लोगों ने हमारे के अनुसार वोट नहीं दिया इसलिए तुम्हारे साथ ऐसा किया जा रहा है। इतनी सी बात पर हमारे ऊपर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और दस हजार रुपए छींनकर ले गए।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
हमलावरों में आसीन, नूरदीन, रुक्कू, यूनुस व अन्य शामिल है। शिकायत नगीना पुलिस थाना में देकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है। आस मोहम्मद गांव मांडीखेड़ा ने बताया कि इस झगड़े में मेरे परिवार के कई लोगों को चोट आई है जिनका इलाज जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में करवाया है। अब सभी ठीक हैं लेकिन हमें डर है कि कहीं आरोपी दोबारा हमला न कर दें। जांच अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि मौके का मुआयना कर लिया गया है। मामले में उचित कार्रवाई की गई है। आपस में दोनों तरफ से बैठक की है।