भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर चोरी करने वाला हत्यारा मुठभेड़ में ढेर, सीआईए इंचार्ज को भी लगी गोली
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 03:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पिछले दिनों गुड़गांव के सेक्टर-49 में भाजपा महरौली की उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर हुई चोरी के मामले में संलिप्त आरोपी भीम बहादुर जोरा का गुड़गांव और दिल्ली पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर कर दिया। वहीं, मामले में भीम बहादुर का साथी फरार होने में कामयाब हो गया। भीम बहादुर पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए इनाम व एक रैंक प्रमोशन की घोषणा की हुई थी। वहीं, मुठभेड़ के दौरान गुड़गांव सीआईए सेक्टर-43 के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा को भी गोली लगी। गनीमत यह रही कि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी जिसके कारण गोली इसी जैकेट में ही फंस गई और उनकी जान बच गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सीआई प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात को उन्हें सूचना मिली थी कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर चोरी करने में संलिप्त आरोपी भीम जोरा दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में मौजूद है। इस पर उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से संपर्क कर एक संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान सीआईए इंचार्ज नरेंद्र शर्मा के साथ एएसआई सतबीर, सिपाही रोहित, अजीत सिंह, प्रियंक की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो भीम जोरा ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा को लगी। टीम ने जवाबी कार्रवाई करते भीम जोरा पर फायरिंग की जिसमें एक गोली भीम जोरा को लगी जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके पर घायल भीम जोरा को दिल्ली के एम्स अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि मृतक भीम जोरा पर डकैती के दौरान हत्या करने के मामले में एक लाख रुपए और वन रैंक प्रमोशन का इनाम दिल्ली पुलिस ने घोषित किया हुआ था। इसके अलावा उस पर दिल्ली-गुड़गांव की नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों में भी करीब आधा दर्जन केस दर्ज थे। हाल ही में गुड़गांव के सेक्टर-49 की ऑर्चिड पेटल सोसाइटी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महरौली ममता भारद्वाज के घर हुई चोरी में भीम जोरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उसने ही अपने एक साथी को ममता भारद्वाज के घर घरेलू नौकर बनाकर भेजा था जिसने शुरूआत में इमानदारी से काम किया और एक दिन मौका पाकर जब ममता भारद्वाज अपने पति अरुण भारद्वाज के साथ मॉर्निंग वॉक करने सोसाइटी के पार्क में गई थी तो उसने 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के गहने व नकदी चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने भीम जोरा के साथी युवराज बहादुर को गिरफ्तार कर लिया था।
इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी भीम जोरा ने मई 2024 में अपने पांच साथियों के साथ मिलकर जंग पुरा इलाके में डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल के घर डकैती डाली थी। इस दौरान उसने डॉक्टर की हत्या भी कर दी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस को आरोपी भीम जोरा की तलाश कर रही थी। मामले में उसके चार अन्य साथी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में भीम जोरा की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए और वन रैंक प्रमोश की घोषणा की हुई है। इसके अलावा भीम जोरा ममता भारद्वाज के घर चोरी करने के मामले में भी फरार था। इससे पहले भीम जोरा ने जुलाई माह में अपने दो साथियों स्मृति बुडा और हेमंत ठकुरी के साथ मिलकर सिविल लाइन्स गुड़गांव में प्रॉपर्टी डीलर के घर को निशाना बनाया था। यहां भीम जोरा ने स्मृति और हेमंत को नौकर बनाकर इनकी पहचान बदलकर भेजा था। इन्होंने प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी को घर पर अकेला पाकर उसे बेहोश करने के लिए नशे की गोलियां खने में मिलाकर दे दी थी और घर से तीन लाख 80 हजार रुपए की नकदी चोरी करके नेपाल फरार हो गए थे। इस मामले में स्मृति और हेमंत को तो सीआईए सेक्टर-43 ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन यह आरोपी फरार था।
इंस्पेक्टर नरेंद्र की मानें तो आरोपी भीम जोरा फर्जी आधारकार्ड बनाने में माहिर था। वह नेपाल से अपने साथियों को बुलाता था और उनके फर्जी आधार कार्ड बनाकर पॉश एरिया में कोठियों में काम पर लगवाता था। शुरूआत में उसके साथी घर पर इमानदारी से काम करते हुए कीमती सामान की निगरानी करते थे और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर नेपाल फरार हो जाते थे। इसके बाद दूसरे शहर में जाकर इसी तरह से अपराध को अंजाम देते थे।
मृतक भीम जोरा का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि उसके खिलाफ डकैती डालने का मामला गुजरात में भी दर्ज है। इसके अलावा घर में चोरी करने का मामला कर्नाटका और गाजियाबाद में भी दर्ज है जिसमें यह गिरफ्तार हो चुका था और जमानत पर बाहर आने के बाद शहर बदलकर फिर से वारदातों को अंजाम देने लगा।