बिजली बिल के नाम पर 11 रुपये का लिंक भेजकर बुजुर्ग से दो लाख ठगे
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 07:47 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर क्राईम ईस्ट क्षेत्र में बिजली बिल बकाया के नाम पर एक बुजुर्ग से दो लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में गोल्फ कोर्स रोड़, गुडग़ांव में रहने वाले 69 वर्षीय अभय पटौदिया ने कहा कि सोमवार की सुबह उनके मोबाइल पर बिजली बिल पैंडिंग का एक मैसेज आया। जिसमें बात करने के लिए एक फोन नंबर भी दिया हुआ था। दोपहर को उन्होंने उस नंबर पर बात की तो वहां से उन्हें एक लिंक भेजकर 11 रुपये पेमेंट करने के लिए कहा गया। अभय पटौदिया ने दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने आईसीआईसीआई के के्रडिट कार्ड से 11 रुपये की पेमेंट कर दी। इतने में ही उनके कार्ड से 1 लाख 99 हजार 500 रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। जब इस बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि आपके मोबाइल से शॉपिंग की गई है। जबकि उसने किसी से ओटीपी तक शेयर नहीं किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।