छत पर काम कर रहे व्यक्ति के साथ हुआ हादसा, हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 01:16 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर जिले के गांव में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सत्यवान पुत्र सूरजभान निवासी गांव बूपनिया के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार सत्यवान घर की छत पर ड्रिल मशीन से लोहे की सीड़ी पर चढ़कर बिजली का काम कर रहा था। उसी दौरान उसके घर की छत से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तारों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि परिजन उसे हादसे के बाद उपचार के लिए लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)