बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था मृतक
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 03:26 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। यह हादसा दिल्ली रोहतक रेलवे लाइन पर स्थित रोहद नगर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।
जांच अधिकारी जगविंद्र ने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली के बंगाली कॉलोनी निवासी चंदन कुमार देव के रूप में हुई है। वह बहादुरगढ़ के रोहद नगर में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। वह घूमने के लिए रेलवे लाइन के पास गया था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)