मंदिर में सफाई का काम करने वाले युवक को कहासुनी के बाद गोली मारी, केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 11:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शराब पीकर हुई कहासुनी में युवक ने मंदिर में सफाई का काम करने वाले युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के कान को छूकर निकल गई और वह बाल-बाल बच गया। दो दिन बाद कान में दर्द होने पर वह अस्पताल गया, जहां डॉक्टर ने इलाज कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मानेसर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मूलरूप से राजस्थान निवासी विष्णु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-42 स्थित अस्थल मंदिर में दो महीने से साफ-सफाई का काम करता है और वहीं पर रह रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर में एक तपस्वी बाबा विशालनाथ व गांव मानेसर निवासी नवीन उर्फ केडी भी रहता है। शिकायतकर्ता के अनुसार गत 23 जून को बाबा विशाल नाथ की कार में रात नौ बजे नवीन, पंकज व विष्णु पंचगांव किराए के मकान पर गए थे। जहां पर उन्होंने शराब के ठेके से शराब ली और वहीं बैठकर पी।
कार से वापस मंदिर पर आने के दौरान नवीन उर्फ केडी से किसी बात पर बहस हो शुरू हो गई। नवीन ने बाबा विशालनाथ के पास रखे देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली विष्णु के बाएं कान को छूते हुए कार के शीशे से जा टकराई। गत 25 जून को कान में ज्यादा दर्द होने के कारण नागरिक अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचा तो डाक्टर ने पुलिस को सूचना दी। वहीं दूसरी ओर जांच अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।